गुलदार की आमद, लोगों में खौफ, वन विभाग ने बड़ाई गश्त।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल (GKM news, समीर शाह )जिले के भीमताल में पूर्व फौजियों की एक कॉलोनी के मुख्य गेट पर गुल्दार के आने से दहशत फैल गई । गेट के गार्ड ने खिड़की से गुल्दार का वीडियो बनाया जो जोरों से अब वाइरल हो रहा है । वन विभाग ने गस्त बढ़ाते हुए बम पटाखे फोड़ जानवरों को जंगल मे रहने का संदेश दे दिया है ।       नैनीताल में भीमताल के समीप रक्षा रिट्रीट नामक पूर्व फौजियों की एक कॉलोनी है । बीते दिनों यहां रात के अंधेरे में एक युवा गुल्दार आ धमका । छोटे गठीले कद के गुल्दार को जब कैमेरे में कैद किया गया तो उसने बेहतरीन पोज दे दिए । पहले तो गुल्दार इधर उधर देख रहा था और इसके बाद गेट के बेहद नजदीक से गुजर गया । गुल्दार की मस्तानी चाल से उसकी बेफिक्री झलक रही थी । गुल्दार सीधे जंगल की तरफ निकल गया जिसके बाद गार्ड ने राहत की सांस ली । इस वीडियो को देखने के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विभिन्न क्षेत्रों में गुल्दार के आतंक के बारे में बताया । उनका कहना है कि स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी यहां घूमते हैं जिन्हें जान का खतरा बन गया है । उनका ये भी कहना था कि वन विभाग क्षेत्रवासियों को इस खौफ से जल्द निजात दिलाए ।      इसके अलावा वन विभाग ने भी गुल्दार प्रभावित क्षेत्र में गश्त बड़ा दी है । उन्होंने कहा है कि सभी को अपनी सुरक्षा का खुद ध्यान रखना चाहिए । डी.एफ.ओ.बीजू लाल टी.आर.का कहना है कि गुल्दार को रिहायसी क्षेत्र से जंगल की तरफ भगाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे हैं । 
बाईट 1 :- पुराण बृजवासी, स्थानीय नीवासी ।बाईट 2 :- बीजू लाल टी.आर. डी.एफ.ओ.नैनीताल ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page