खेलने गए बच्चे का शव  मिला खेत में, सदमे में परिजन । 

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर के काशीपुर[GKM न्यूज़ अज़हर मालिक ] में एक खेत में मासूम बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कह रही है। बता दें कि रविवार दोपहर ग्राम ढकिया गुलाबों में दो बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक एक बच्चा खेलते खेलते मौके से गायब हो गया जबकि दूसरा बच्चा अपने घर पहुंच गया। बच्चे को घर में ना पाकर परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी और बच्चे के ना मिलने पर परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक छानबीन के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला। वही सोमवार सुबह ढकिया गुलाबों के एक खेत में लापता बच्चे का शव बरामद हुआ। शव की जानकारी तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वही एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बयान  :- धर्मेंद्र सिंह ………..परिजनबयान  : लेखराज …………… परिजन
बयान : राजेश भट्ट …………. एएसपी काशीपुर

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page