खुद ही रच डाला पत्नी की मौत का षड्यंत्र…

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर जसपुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक) उधम सिंह नगर में जहां एक के बाद एक लगातार महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के मामले उजागर होते जा रहे हैं।तो वहीं ताजा मामला उधम सिंह नगर के पतरामपुर गांव का है । जहाँ महिला का जीवनसाथी अपनी पत्नी को झूट बोल कर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड ले कर आ गया। और अपने दोस्त की मदद से पत्नी को पति हत्या करने का षडयंत्र तैयार कर लिया। षड्यंत्र से अनजान पत्नी से पति ने पैसों की जरूरत पढ़ने का बहाना बनाकर पत्नी को साथ चलने के लिए कहा। ओर अपनी पत्नी को अपने दोस्त की बाइक पर उसे बैठा कर पतरामपुर के जंगल में ले जाकर गले में दुपट्टा डालकर जान से मारने का प्रयास कर रहा था। कि महिला की चीख पुकार सुनकर बन क्षेत्र में गश्त कर रही टीम घटनास्थल पहुंची जहां महिला को छोड़ दो युवक अपनी बाइक छोड़कर कर फरार हो गए वन कर्मियों ने घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर पुलिस चौकी को दी पुलिस ने जंगल में बेहोश पड़ी महिला को जसपुर चिकित्सालय भर्ती कराया जहां महिला की हालत इन दिनों पर काशीपुर रेफर कर दिया था.

महिला के होश में आने पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की महिला रेखा रानी के कथन अनुसार मुरादाबाद निवासी अपने पति यूसुफ प्रतापगढ़ निवासी पति के दोस्त के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। वही उत्तर प्रदेश से आए उत्तराखंड में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने दोनों युवकों को शायद यह मालूम नहीं था ।कि वहां की पुलिस कितनी एक्टिव रहती है।

बयान :- जगदीश चंद्र ……..अपर पुलिस अधीक्षक

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page