खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व एसडीएम ने किया तटबंधों का निरक्षण, चैंपियन की नाराजगी जाहिर

ख़बर शेयर करें

(रिपोर्ट -राहुल सैनी)

लक्सर GKMnews बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गंगा नदी हर साल किसानों की हजारों बीघा फसल नष्ट कर देती है।जिससे किसानों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है।फसल बर्बाद ना हो इसीलिए बालावाली गंगा पर बांध बनाया गया है। लेकिन कुछ खनन माफिया की वजह से पत्थरों से बनाई पर्चिंग को नुकसान पहुंचाया गया है।इस वजह से गंगा का पानी का रुख किसानों की फसलों की ओर हो जाता है।जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है।वहीं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया मै 18 साल से यहां विधायक हूं।यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है पहाड़ों पर अधिक बारिश होने की वजह से यहां हर साल बाढ़ आ जाती है।वही गंगा में स्टोन पीचिंग बनवाया गया था। लेकिन खनन माफियाओं ने अपने पट्टे से भी एक किलोमीटर नीचे आकर इस स्टोन पीचिंग से अपनी मशीन को बांध लिया और फेचिंग को भारी नुकसान हो गया कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा 17 दिन पहले भी इसका निरीक्षण किया था।और निर्देश दिए थे लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं जिला प्रशासन वह सिंचाई विभाग को भी कहां गया आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा इस बांध का फिर से दौरा किया। उन्होंने कहा अगर तीन दिनों के अंदर इसकी मरम्मत नहीं होती है। तो उन लोगों से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने इसकी शिकायत शासन में करने की बात कही वहीं उप जिलाधिकारी पुराण सिंह राणा ने कहा पूर्व में भी विधायक जी के साथ विजिट किया गया था। वही इस बांध को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए थे।अभी तक देखने में आया है इस बांध पर काम भी शुरू नहीं हुआ।उन्होंने निर्देश दिए गए है।की तीन दिनों के अंदर इस स्टोन पीचिंग को जल्दी ठीक नहीं किया गया तो इसमें उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं आसपास क्षेत्र के लोगों ने कहा अगर ये स्टोन पीचिंग जल्दी से नहीं बनी तो हमारी फसलें बर्बाद हो जाएगी।उन्होंने प्रशासन से इस स्टोन पर्चिंग को जल्द से ठीक करवाने की मांग की वही मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।उन्होंने भरोसा दिलाया जल्द ही स्टोन पर्चिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page