कौन कितना भ्रष्ट है जनता जानती है..पुत्रमोह में कुप्रचार करती आई हैं नेता प्रतिपक्ष : जोगिंदर सिंह रौतेला मेयर नगर निगम हल्द्वानी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल ( GKM News Sulemaan khan ) मेयर जोगेंगर सिंह रौतेला ने कांग्रेसी नेता सुमित ह्रदेश को पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है. सुमित ह्र्देश के बाद जोगेंदर सिंह रौतेला ने सुमित ह्र्देश पर निशाना साधा है..

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सुमित ह्रदेश  ने लॉक डाउन के दौरान खरीदे गए सामान पर सबूतों के साथ नगर निगम पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाए थे..मेयर रौतेला ने सुमित ह्रदेश के सारे आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने सुमित ह्रदेश पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन कितना भ्रष्ट है और कौन अपने राजनीतिक जीवन में अपने मुकाम पर पहुंचा है..यह सब जनता जानती है..

मेयर जोगेंदर रौतेला ने आगे कहा कि जो आरोप लगा रहे है, वो पूरे लॉकडाउन के दौरान घरों में दुबके बैठे हुए थे..जनता परेशान हुई.

रौतेला ने आगे कहा कि अनलॉक होने के बाद उन लोगों ने एक नियम सा बना लिया है कि सुबह उठकर ज्ञापन देना , सरकार पर आरोप लगाना..और स्थानीय निकायों पर लगातार आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं जबकि जनता को पता है कि भ्रष्ट्राचारी कौन है.

इसके साथ ही इसी को वह राजनीति समझते है. मेयर रौतेला ने नेता प्रतिपक्ष  पर निशाना  साधते हुए कहा कि वह कहती हैं कि स्टेडियम उन्होंने बनवाया है..लेकिन उस वक्त केन्द्र में मोदी सरकार थी..और बंशीधर भगत ने ही स्टेडियम पर बजट स्वीकृत कराया था..

उन्होंने आगे कहा कि हल्द्वानी की विधायक इन्दिरा ह्रदेश पुत्रमोह के कारण यह सब कुप्रचार करती आई हैं हल्द्वानी की जनता माँ – बेटे से त्रस्त हो चुकी है. जैसे देश की जनता ने केंद्र में माँ- बेटे को नकार दिया. वैसे ही हल्द्वानी की जनता यहाँ माँ और बेटे को नकार देगी…

सुमित ह्देश ने नगर निगम पर यह लगाए थे यह आरोप..


सुमित ह्रदेश ने कहा था कि हमें पता लगा था कि नगर निगम में भ्रष्टाचार का ब्लूप्रिंट हर वक्त तैयार रहता है..आरटीआई से जो आँकड़े सामने आए है, उसमें 1 रूपये 10 , 2 रूपयें की चीज़ 7 रूपयें में और 3 रूपये  15 में इस हिसाब से उन्होंने भ्रष्ट्राचार मचाया है..और मास्क जो 50 हज़ार और 1 लाख की कोंटीटी में खरीदा जाए तो 90 पैसे का होता है जिसें इन्होंने 10 का खरीदा है. भ्रष्ट्रचार के खिलाफ हम न्यायालय की शरण में जाएगें..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page