कोरोना से निपटने को तैयार सरकार..देखे मुख्यमन्त्री ने क्या कहा देखे वीडियों…
देहरादून ( GKM news अरशद खांन) उत्तराखंड सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है ,मुख्य्मंत्री खुद इसकी मॉनीटिरिंग कर रहे है ,उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की कमान खुद सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिहं रावत संभाल रहे हे ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उनके ककन्धो पर है। आज मुक्यमंत्री में प्रेस कांफ्रेस कर कोरोना की जानकारी दी..प्रदेश में अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगो की इस्क्रिनिंग की जा चुकी है,
प्रदेश में 17 लोगो की जाँच रिपोर्ट भेजी गयी जिसमे 12 लोगो की नेगेटिव रिपोर्ट आयी है जबकि 5 की रिपोर्ट आनी बाकी है। मुख्य्मंत्री ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त संसाधन है और सरकार इससे निपटने को पूरी तरह तैयार है.अब तक उत्तराखंड में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। भारत नेपाल सीमा चौकियों में आठ जगहों पर लगभग 22 हजार से अधिक लोगो की इस्क्रिनिंग की जा चुकी है. साथ ही ईयरपोर्टो पर भी 41 हजार से अधिक लोगो की इस्क्रिनिंग किन जा चुकी है.
जिसमे अभी तक कोरोना का कोई भी संदिघ्ध नहीं पाया गया.इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने 104 हैल्पलाईन नंबर भी जारी किया है जहां से लोग इसकी जानकारी ले सकेंगे।राज्य में पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन फेशलिटी,ओषधियाँ, मास्क व् अन्य सामग्री उपलभ्ध है। डाक्टरों और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों व् अन्य कर्मियों को किसी भी आपात समय से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। -मुख्य्मंत्री ने बताया कि भारत सरकार राज्य सरकार को एक सूचि प्रदान कर रही है वर्तमान में 526 लोगो की सूचि प्राप्त हुई है जिनकी देखरेख चल रही है।
एतियात के तौर पर सभी सीमावर्ती जगहों पर जागरूकता अभियान क्लाया जा रहा है गावं स्तर पर एएनएम के जरिये लोगो को जागरूक किया जा रहा है , किसी भी विदेशी यात्री की सुविधा के लिए होटलो को भी एडवायजरी जायरीन की गयी है ,राज्य और जनपद स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है साथ ही 31 मार्च तक के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिए है। -लोगो से मुख्य्मंत्री ने अपील की कि सरकार कोरोना के वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी व्यक्ति को भयभीत होने की जरूरत नहीं है .
वर्तमान में राज्य में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है साथ ही सामान्य सर्दी जुकाम में घबराने की जरूरत नहीं है। मुक्यमंत्री ने लोगो से सतर्कता बरतने की भी अपील की। कुल मिलाकर राज्य सरकार कोरोना को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है।
बयान -त्रिवेंद्र सिहं रावत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]