कोरोना वायरस के कहर का असर अब बाज़ारों पर भी..दुकानदार परेशान.. देखें वीडियों..

ख़बर शेयर करें

देहरादून ( GKM news अरशद खान) चीन से फैलने वाले कोरोना वायरस का असर अब पूरी दुनिया में दिखने लगा है कोरोना वायरस को लेकर अब देश के कई शहरों में लोगों में डर बढ़ रहा है यही वजह है कि होली के त्योहार नजदीक है लेकिन उसके बावजूद भी बाजारों में रंगों की खरीदारी को लेकर भीड़ नजर नहीं आ रही है बात अगर देहरादून की करे तो जहा पहले होली के त्योहार से पहले लोग रंगों और पिचकारियों की खरीदारी करने के लिए उत्साह से बाजारों में नजर आते थे तो अब कोरोना के डर से बाजारों में सन्नाटा पसरा है।

कोरोना वायरस की वजह से चीन और उसके आस पास के देशों से आयात निर्यात पूरी तरह बंद है जिसकी वजह से बाजारों में होली के त्योहार का सामान नहीं पहुंच रहा है तो दूसरी तरफ स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस वजह से होली के त्योहार का सामान महंगा हो गया है और खरीदार कम आ रहे है।।

होली के पावन पर्व पर भारत में लोग खूब रंगो और पिचकारियों का इस्तमाल करते है और एक दूसरे को रंग कर हर्षोउल्लास के साथ इस त्योहार का आनंद लेते है पर इस बार कोरोना वायरस के डर से लोगो में रंगो के प्रति उत्साह कम दिखाई दे रहा है जिसके कारण बजारो में सन्नाटा पसरा हुआ है लोग रंगो से परहेज कर रहे है जिससे रंगो के व्यापारी मायूस है वायरस का डर इस कदर लोगों पर हावी हो चुका है की इस बार होली की खरीदारी करने से लोग डर रहे हैं.

ज्यादातर लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस के मरीज भारत में भी मिल रहे इस वजह से उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उन्हें कॉरोना वायरस ना हो जाए खासतौर पर होली के रंग और अन्य सामान चीन से ही आता है लिहाजा उन्हें इस का डर सता रहा है इसलिए वह इस बार रंगों से फरहेज कर रहे है। कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में हजारों लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है और कई मरीजो की तो कोरोना से मौत तक हो चुकी है.

यही वजह है कि लोगो में इस वायरस का डर बढ़ता जा रहा है और इसी की वजह से लोग सावधानी बरत रहे है बाजारों में खरीदारी न होने की वजह से रंगो के व्यापारी ग्राहकों की कमी से काफी मायूस है. उनका कहना है कि कोरना वायरस के कारण चीन और उसके लगे देशो से आयात निर्यात पूरी तरह बंद है जिससे माल की उप्लभ्दता की भी कमी है,

लोग रंगो से परहेज कर रहे है जिससे काम पर बुरा असर पड़ रहा है,पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष काम न के बराबर है।।।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page