कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढती संख्या को लेकर,पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूले. दो पर मुकदमा दर्ज.. देखे विडियो
काशीपुर उधम सिंह नगर (GKM news ) काशीपुर में बीते दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुए भारी इजाफे के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।
जिसके तहत काशीपुर में कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में पुलिस ने अल्ली खां काली बस्ती के एक डॉक्टर और बीते दिनों विवाह समारोह में शामिल होने दिल्ली से आए एक युवक के खिलाफ महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आपको बताते चलें कि बीते दिनों काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां काली बस्ती में अपना क्लीनिक चलाने वाले डॉ. सुहैल पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था जिससे किसी को भी आने जाने की इजाजत नही यही बाबजूद उसके मोहल्ला क्लिनिक डॉक्टर ने बाहर इलाज किया । तो वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों काशीपुर के मुख्य बाजार के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र की शादी में शरीक होने दिल्ली से पहुंचा।
जिसमें बीते रोज आई कोरोना संक्रमितों की लगभग दर्जन भर से अधिक संख्या के बाद पुलिस ने व्यापारी पुत्र को सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में दोषी पाया। दोनों ही मामले सामने आने के बाद पुलिस ने डॉक्टर सोहेल और व्यापारी पुत्र जतिन चावला के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
बयान : राजेश भट्ट ………….. एएसपी काशीपुर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND