कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए, प्रदेश के इस शहर में फिर लगा, लॉक डाउन ..देखे विडियो..
बाज़पुर उधम सिंह नगर (GKM news ) बाज़पुर में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते व्यापारी भी प्रशासन का सहयोग करते दिख रहे रहे हैं। तो वही प्रशासन लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर चुका है।
आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था। जिसको लेकर लोगों में डर का माहोल बना हुआ है. कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय प्रशासन को बाजपुर में तीन दिवसीय लॉक डाउन करने के निर्देश दिए गए थे।
जिसके चलते 13 जुलाई 12 बजे से पूर्णतया लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को घरों में वापस भेजा जा रहा है। बाजपुर एसडीएम एपी वाजपेई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नगर पालिका समेत 11 गांव के लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है।
जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बयान : एपी बाजपाई …………… एसडीएम बाजपुर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND