कोरोना की दहशत को देखते हुए पुलिस को दिए गए सतर्कता बरतने के निर्देश…देखे वीडियों..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news ) कोरोना वायरस को लेकर पूरे कुमाऊं मंडल में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के लोग भी पूरी तरह से अलर्ट हैं और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही है हल्द्वानी में डीआईजी कुमाऊ रेंज जगतराम जोशी ने बताया कि शासन द्वारा कुमाऊँ के सभी 6 जिलों में कोरोनावायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

उनका कहना है कि पिथौरागढ़ और खटीमा जहां से नेपाल सीमा लगी हुई है वहां के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक हर बाहर से आने वाले व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है.. जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन शासन को भेजी जा रही है, पुलिस और एसडीआरएफ के जवान को लगातार जागरूक किया जा रहा है पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

बयान – जगत राम जोशी, डीआईजी कुमाऊं रेंज ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page