किसानों ने हाथ मे कटोरा लेकर, मांगी भीख। नही हुआ धान और गन्ने का भुगतान..73.86 करोड़ रूपये है बकाया.

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर काशीपुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक) एक और किसान कर्ज के तले दबा हुआ है तो वही दूसरी ओर किसानों को धान ओर गन्ने का बकाया भुगतान नही होने पर दोहरी मार झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालात अब यह है कि किसान अब भुखमरी के कगार पर है जो अब भींख मांगने पर मजबूर हैं। धान ओर गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने हाथ मे कटोरा लेकर, चैराहे पर भीख मांगी। किसानों का 73.86 करोड़ रूपये का बकाया है। आपको बता दें कि सूबे के जनपद उधम सिंह नगर एक कृषि का बड़ा क्षेत्र है जिसमे किसानों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

एक माह बीत जाने के बाद भी धान का भुगतान नहीं होने पर अन्नदाताओं ने राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने सड़क पर हाथों में कटोरा पकड़ भीख मांगी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसानों को जल्द ही धान व गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो किसान सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन को विवश होंगे। भाकियू से जुड़े दर्जनों किसान हाथों में थाल कटोरे लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि सरकार ने अपनी नीतियों से किसानों के हाथ में कटोरा पकड़ा दिया है।

कहा कि पहले गन्ने का करोड़ों का बकाया भुगतान नहीं दिया गया अब धान के भुगतान ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। किसानों ने कहा कि सरकार ने किसानों से वादा किया था कि 24 से 48 घंटे के भीतर किसानों को धान का भुगतान किया जायेगा लेकिन कुछ आढ़तियों के लालच के चलते सरकार ने किसानों का भी करोड़ों का भुगतान रोक दिया है । जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। बता दें कि किसानों का कुल 73.86 करोड़ का बकाया है ।

बयान- प्रदेश उपसध्यक्ष भाकियू अजीत रंधावा

बयान – किसान- सुखदेव रंधावा

बयान – किसान प्रताप सिंह

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page