काशीपुर में कहर बन कर टूटा कोरोना, लगातार बढ़ रहे मामले,देखे विडियो ..
काशीपुर उधम सिंह नगर (GKM news ) काशीपुर में एक बार फिर कोरोना लोगो पर कहर बनकर टूटा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रविवार को काशीपुर में सभी नौ कंटेन्मेंट जोन में कोरोना एंटीजन रैपिड टेस्ट करवाये गए जहां कुल 34 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
सीएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल ने बताया कि एंटीजन रैपिड टेस्ट टीम ने कुल 1070 लोगों का रैपिड टेस्ट किया इसके अलावा 74 आरटीबीसीआर किये गए। जिसमें से 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव केसों में एक नगर निगम पार्षद, एक पार्षद पति तथा दो निगम कर्मचारियों सहित कुल 34 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
34 कोरोना संक्रमितों में से 5 मोहल्ला अल्ली खां, 10 काली बस्ती, 9 मोहल्ला रहमखानी, 7 राम-श्याम कॉलोनी और नगर निगम में सभागार में रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत पार्षद पति सहित 3 निगमकर्मी शामिल हैं। इन सभी को रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया।
वहीं उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने काशीपुर में दस और कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। इस प्रकार कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 19 हो गयी है।
बयान : डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल … सीएमओ
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND