काशीपुर के बाद बाज़पुर में कोरोना का हमला, प्रशासन में मचा हडकंप ..देखे विडियो

ख़बर शेयर करें

बाज़पुर उधम सिंह नगर (GKM news ) प्रदेश के उधम सिंह नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते पा रहे हैं. हाल ही में काशीपुर में एक शादी समारोह में कोरोना का बम फटा था. जिसके बाद काशीपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामलो में बढोत्तरी हुई, लेकिन अब उधम सिंह नगर के बाजपुर में भी कोरोना का बम फट गया.

बाजपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना बम फटने से नगर में एकसाथ 8 कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा सभी को इलाज के लिए रुद्रपुर कोविड-19 सेंटर में भेजा जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों बाजपुर के वार्ड नंबर आठ स्थित टीचर कॉलोनी में एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने से उसकी कोरोना जांच कराई गई थी.

जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था और सभी के सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज दिए थे। जिसमे कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए रुद्रपुर भेजना शुरू कर दिया है।

वही वार्ड नंबर 2 में एक महिला की कुछ दिन पूर्व उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला की मौत समेत 9 संक्रमित मरीजों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम एपी बाजपेई ने बताया कि कोरोना मरीजों को उपचार के लिए रुद्रपुर भेजा जा रहा है और वार्ड 2 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए एसपीओ और पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

बयान : एपी बाजपाई ………… एसडीएम बाजपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page