एसएसपी नैनीताल ने दी सौगात, सिंगल विंडो पर निपटेंगे तमाम कार्य।

ख़बर शेयर करें

 हल्द्वानी (GKM news)स्थित पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा  ने  पुलिस जन सुविधा केंद्र (सिंगल विंडो)का  शुभारंभ करते हुए बताया कि अभी तक आम जन को चालान, सत्यापन, एड्रेस वेरिफिकेशन, पास्टपोर्ट सम्बंधित  आदि कामो के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था, जनता की समस्याओं को देखते हुए, एकल विंडो का कार्य शुरू किया है, जिससे आम जन को कहि भटकनपडेगा, और सभी कार्य एक ही खिड़की  पर हो जाएंगे।हालांकि क्राइम सम्बंधित मामले सम्बन्थित थाने आदि से ही निपटेंगे।
 एसएसपी नैनीतालसुनील कुमार  मीणा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page