एनएच 74 घोटाला मामले किन किसानो की कटी आर सी ,देखे डिटेल ;

ख़बर शेयर करें

 एनएच 74 घोटाला मामले किन किसानो की कटी आर सी ,देखे डिटेल ;

उत्तराखण्ड के[GKM news. विकास कुमार  ] ऊधमसिंहनगर जनपद में हुये बहुचर्चित एनएच 74 मुआवजा घोटाला मामले में प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। इसमें अधिकारियों संघ मिलीभगत कर बैक डेट में 143 करने के मामले में 13 किसानों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है। ऐसे में एसएलओ ने आरोपी सभी 13 किसानों की आरसी काटते हुए संबंधित तहसीलों को भेज दी है।

वीओ- आपको बतादे की ऊधमसिंहनगर जिले में जसपुर से लेकर सितारगंज में निर्माण हो रहे एनएच 74 मुआवजा घोटाले में सरकार को करोड़ो रूपये का चूना लगाने वाले किसानों के खिलाफ भू अधियाप्ति अधिकारी ने अब बड़ी कार्रवाई की है। इसमे काशीपुर और जसपुर के 13 किसानों ने लगभग 1 करोड़ 30 लाख 25 हजार का मुआवजा लिया था. जांच के दौरान पाया गया कि किसानों ने इसमें फर्जीवाड़ा किया था। वहीं, सरकार को करोड़ो का चूना लगाया. जिसके बाद भू अध्याप्ति अधिकारी ने किसानों को रुपये वापस करने का नोटिस भी जारी किया था। इसके बावजूद भी जब किसानों द्वारा मुआवजे की रकम नहीं लौटाई गई तो ऐसे में अब 13 किसानों की आरसी काटकर संबंधित तहसीलों को भेज दी गई है।

किसने कितना किया घोटाला.
दलेल सिंह – 1010136
जगतार सिंह – 700080
पाखरं सिंह – 1499772
करनैल सिंह – 2353477
दिनेश कुमार – 45261
दिनेश सिंह – 112725
इंदर सिंह – 1309715
बिहारी सिंह – 1309715
इंदर सिंह – 1273334
बिहारी सिंह – 1273334
रियासत हुसैन – 698400
अमरजीत कौर – 1103494
अबरार हुसैन – 336276

वहीं भू अध्याप्ति अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि कुछ किसानों ने मुआवजे के कुछ रुपये जमा कर दिए हैं। लेकिन अभी 13 किसान ऐसे है जिन्होंने मुआवजा की अधिक धनराशि नही लौटाई है। ऐसे सभी किसानों को तीन बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन मुआवजे की रकम नहीं लौटाई गई. जिसके बाद सभी 13 किसानों की आरसी जारी करते हुए संबंधित तहसीलों को भेज दी गई है।

बाइट- नरेश चंद्र दुर्गापाल — भू अध्याप्ति अधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page