एक रात की बारिश, और मच गई तबाही, मकान दफन , जग कर काटी सारी रात।
रुद्रप्रयाग (GKM news ) केदारघाटी के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में बारिश से जमकर तबाही मची है। कल देर रात भारी बारिश के कारण अगस्त्यमुनि और विजयनगर में जगह-जगह लोगों के घरों में बरसाती पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई। कई दुपहिया वाहन भी मलबे की चपेटी में आ गये। इसके अलावा केदारनाथ हाईवे से सटे सिल्ली गांव में पहाड़ी से भारी मलबा आने से चार आवासीय भवन ध्वस्त हो गये, जबकि कई गौशालाएं मलबे की चपेट में आने से मवेशियों को कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है।
वहीं दूसरी ओर अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से रात के समय ही नदी किनारे स्थित घरों को खाली करवा दिया गया और वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानांे पर भेजा गया। अगस्त्यमुनि में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिस कारण भारी नुकसान हुआ है।
वीओ -1- गुरूवार रात को केदारघाटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। खासकर केदारघाटी के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में भूस्खलन होने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया। अगस्त्यमुनि और विजयनगर में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे दुपहिया वाहन भी खराब हो गये हैं, जबकि चैपहिया वाहन भी पानी में तैरते नजर आये। केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पार्किंग किये गये दुपहिया और बड़े वाहन भी मलबे की चपेट में आ गये। लोग कल रात से अपने घरों से बाहर हैं।
बाइट – अनूप सेमवाल, स्थानीय निवासी
बाइट – हरीश गुंसाई, प्रभावित
वीओ -2- केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सिल्ली गांव में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आ गया। मलबे की चपेट में चार आवासीय भवन सहित गौशालाएं भी आ गई, जिस कारण पानी और मलबे के तेज बहाव में लोगों ने अपनी जान भागकर तो बचा ली, मगर मवेशियों का कोई अता-पता नहीं है।
बाइट – सोबन सिंह, प्रभावित
बाइट – यशपाल सिंह, प्रभावित
वीओ -3- बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे भी जगह-जगह बंद हो गया है। हाईवे पर यात्री जगह-जगह फंसे हुये हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इधर, अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार करके बह रही हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों से कल रात ही घरों को खाली करवा दिया है। फिलहाल नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]