उपखनिज से भरा डम्पर घर में घुसा, चालक फरार….देखे वीडियों…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर (GKM न्यूज़ मौं उस्मान ) रामनगर के ग्राम मालधन में उपखनिज से भरा बेकाबू डम्पर घर की दीवार पर पलटा गया। घर में उस समय कोई भी मौजूद नही था जिससे बड़ा हादसा होने सें टला ।हादसे के बाद डम्पर चालक मौके सें फरार हो गया । आपको बता दे रामनगर में खनन सें भरे डम्पर ग्रामीण मार्गो सें होकर अन्य जगहो को जाते है.

जिनके चलते कुछ दिन पूर्व एक 22 टायरा डम्पर के नीचे आ जाने सें एक छात्रा के जान जा चुकी हें लेकिन आज भी खनन के डंपर इन रास्तो सें गुजर रहे हें जिसके चलते आज उपखनिज से भरा बेकाबू डम्पर घर की दीवार पर पलट गया l गनीमत रही के उस समय घर में कोई भी नही था lजिससे बड़ा हादसा होने से टला गया ,हादसे के बाद चालक फरार हो गया l ग्रामीणों में इस रूट पर डम्पर चलने से आक्रोश हें l

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page