उत्तराखण्ड की बेटियां बनी टिक-टोक स्टार,मचा रही है ., देश-विदेश में धमाल…
हरिद्वार (GKM न्यूज़ रिज़वान अहमद ) बस एक गाना और इस एक गाने से ही रातों रात बन गई दोनों टिक टोक की क्वीन हरिद्वार जैसे छोटे से शहर की दो सहेलियों को एक गीत ने बना दिया स्टार वीडियो शूट कर टिक टोक पर अपलोड करने के बाद से ही दोनों इतना पॉपुलर हो गई कि इसने उन दोनों का बदल दिया जीवन दो सहेलियां जो एक ही गाने को टिक टोक पर डालकर इतना फेमस हो गई कि आज उन्हें कई आफर आ रहे है हरिद्वार जैसे छोटे से शहर की ये दो लड़कियां आज टिकटोक की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में शुमार है जिनके सौ दो सौ पांच सौ हजार नही बल्कि लाखो फॉलोवर्स है आज ये दोनों टिकटोक की जुड़वा क्वीन के नाम से फेमस है मगर यह सफर इनका इतना आसान नहीं रहा आखिर कैसे रातो रात बन गई.
यह दोनों टिक टॉक क्वीन देखी –डांस करने फ़ोटो खींचने गाना गाने और मस्ती करने का शौक दो सहेलियों को रातों रात स्टार बना देगा यह इन दोनों ने सोचा तक नही था हरिद्वार के उपनगर कनखल की रहने वाली गरिमा चौरसिया और विनी काफी अर्से से इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो अपलोड करती रहती थी फिर जब टिकटोक का जमाना आया तो गरिमा ने टिकटोक पर अपना अकाउंट बना लिया ये दोनों सहेलियां साथ साथ फोटो शूट कर सोशल मीडिया पर डालती रहती थी एक दिन दोनों ने एक गाना शूट कर उसे टिकटोक पर अपलोड कर दिया बस फिर क्या था जैसे चमत्कार हो गया और रातों रात टिकटोक पर उनका गाना “
बहुत हार्ट , बहुत हार्ट, लोगो ने इस कदर लाइक किया कि एक रात में ही लाखो लोगों ने टिकटोक पर इन दोनों के वीडियो को देखा टिकटोक पर गरिमा ” गिम्मी आशी के नाम से पॉपुलर है जबकि विनी जिनी के नाम से गरिमा और विनी खुद इस सफलता से हैरान है उन्हें अभी तक भी यकीन नही हो रहा है कि वह मस्ती मस्ती में और शौकिया तौर पर वीडियो टिकटोक पर अपलोड कर इतना पॉपुलर हो जाएगी -यह दोनों अब तक 1200 से ज्यादा वीडियो बना चुकी है और इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन और टिकटोक पर 16.8 मिलियन फॉलोवर्स है डांस और गाने के शौक से ही आज गरिमा और विनी टिकटोक की दुनिया का जानामाना नाम बन चुकी है केवल 8 महीने में ही इन दोनों को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है टिकटोक कि इस जुड़वा क्वीन की पॉपुलैरिटी आज इनके फॉलोवर्स के सिर चढ़ कर बोल रही है और इन दोनों को टिकटोक की बदौलत ही कई ऑफर्स आने लगे है मगर अपनी सफलता से हैरान इन दोनों का शुरू में तो इन ऑफर्स को लेकर कोई खास दिलचस्पी नही रही मगर अब दोनों ही इन ऑफर्स के बारे में गंभीरता से सोच रही है और उंन्होने रुपहले पर्दे की दुनिया मे जाने का मन बना लिया है।
-ऐसा नहीं है हरिद्वार में इन्हें टिकटोक के माध्यम से फेमस होने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा गरिमा का परिवार तो सपोर्ट करता था मगर विनी की मां इसके खिलाफ थी और साथ ही हरिद्वार के कई लोग इसे गलत मानते थे इसको लेकर इनका कहना है कि हमें परिवार से पूरा सपोर्ट मिला है शुरू में थोड़ी परेशानी हुई मगर जब हम फेमस हुए तो उन्होंने भी हमारा सपोर्ट किया मगर हरिद्वार में कई जगह हमें वीडियो बनाने के लिए टोका गया इनका कहना है कि हमे हरिद्वार के लोगों ने इतना सपोर्ट नहीं किया मगर पूरे देश से हमें बहुत सपोर्ट मिला अगर हमें हरिद्वार में सपोर्ट मिलता तो हम हरिद्वार की संस्कृति को भी टिकटोक के माध्यम से दिखा सकते थे बड़े शहरों में टिकटोक को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है मगर हरिद्वार में अभी भी लोग इसके खिलाफ है जब हम फेमस हुए तो हरिद्वार के लोगों को भी लगा कि जब यह फेमस हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं अब लोग हमारे साथ वीडियो बनाते है और हमसे लोग घर पर भी मिलने आते हैं
यह देखकर हमें काफी अच्छा लगता है इनका है कि हरिद्वार में बहुत टैलेंट है बस लोग उसे पहचाने जो लड़कियां सोशल साइट के माध्यम से आगे आना चाहती है उनका सपोर्ट करें -गरिमा और विनी दोनों को शुरू से डांस करने और फोटोग्राफी का शौक था दोनों अपने ही कैमरे से खुद ही वीडियो शूट करती थी उंन्होने आजतक जितने भी वीडियो शूट किये उसमें किसी तीसरे की मदद नही ली यही नही दोनों का ड्रेसिंग सेंस भी एक जैसा रहता है दोनों ही एक जैसी ड्रेस पहन कर शूट करते और इसलिए आज दोनों ही हरिद्वार की टिक टॉक क्वीन के नाम से मशहूर हो गई है और अब लोग इनके साथ टिकटॉक वीडियो भी बनाते हैं
बयान गरिमा चैरसिया टिकटोक गर्ल
बयान विनी टिकटोक गर्ल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]