उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह, राज्यपाल और शिक्षा मन्त्री भी पहुंचे..
नैनीताल- हल्द्वानी (GKM न्यूज़ ) उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का आज पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शिरकत की, इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक समेत अनेक अधिकारी मौजूद मौजूद रहे, पांचवें दीक्षांत समारोह में करीब दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई, जबकि 48 छात्र छात्राओं को अनेक विषयों में अच्छा परफॉर्मेंस करने पर स्वर्ण और रजत पदक से नवाजा गया.
, आज के दीक्षांत समारोह की सबसे बड़ी बात यह रही की किसानी के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान देने वाले पौड़ी के किसान विद्या दत्त शर्मा और 7 बार एवरेस्ट फतह करने वाले बीएसएफ कमांडेंट पद्मश्री लव राज सिंह धर्मशक्तु को मानद उपाधि प्रदान की गई, इस अवसर पर उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा की उत्तराखंड मुख्य विद्यालय का विस्तृत 3 वर्षों में पांचवें दीक्षांत समारोह होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि को दर्शा रहा है और यह उम्मीद की जानी चाहिए कि जिस तरह से मुक्त विश्वविद्यालय रोजगार परक विषयों के जरिए छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है उससे आने वाले समय में हमारी छात्र-छात्राएं उत्तराखंड के लिए अनेक विषयों पर बहुत अच्छा काम करेंगे,
बयान:- बेबी रानी मौर्य, राज्यपाल,
उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि सभी छात्र छात्राएं आने वाले समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका इस देश के विकास में निभाएंगे, और समाज के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिन दो लोगों को मानद उपाधि प्रधान की है उनसे हमारी छात्र-छात्राएं बहुत कुछ सीखेंगे,
बयान:- धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]