उजड़ रहा गुलस्ता..जंगलत महकमें का कारनामा…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल लालकुआं (GKM न्यूज़ ) पर्यटन के नाम पर सरकारी धन का किस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण नंधौर वन्य जीव अभ्यारण में बना नंधौर वन्य जीव म्यूजियम है इस म्यूजियम की हालत खस्ता तो है ही यहां पहुंचने के लिए वन विभाग ने कोई प्रचार-प्रसार तक नहीं किया है। नंधौर सेंचुरी में बने इस म्यूजियम को व्यवस्थित तरीके से रखा जाता तो यहां पर्यटक भी आते साथ ही वन्य जीव एवं मनमोहक वन क्षेत्र का लुफ्त भी उठाते मगर सरकारी उदासीन कहें या फिर विभागीय अनदेखी कुल मिलाकर सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग देखने को मिल रहा है।

बताते चलें कि नंदौर वन्य जीव अभ्यारण 2010 में बनाया गया था जिसकी पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर यहां जौलासाल रेंज कार्यालय के पास नंधौर वन्यजीव संग्रहालय बनाया गया था ताकि पर्यटक यहां आकर नंधौर के इतिहास को बारीकी से देख सकें मगर विभागीय लापरवाही और सरकारी उदासीनता के चलते यह संग्रहालय अब एक खंडहर में तब्दील हो चला है। संग्रहालय परिसर में झाड़ियां उग चुकी हैं जबकि शौचालय के दरवाजे टूटे हैं साथ ही पर्यटकों के लिए बैठने वाली बेंचे भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और तो और सोलर लाइट भी खस्ताहाल हैं.

इसके अलावा यहां तक पहुंचने का रास्ता भी खस्ताहाल पड़ा है ऐसे में पर्यटक यहां कैसे पहुंचे यह भी अपने अपने बड़ा सवाल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ सही प्रचार-प्रसार मिला होता तो इस प्रकार से सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होता और पर्यटक यहां आते जिससे राजस्व में भी आमदनी होती मगर क्षेत्रीय विधायक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं पूरे मामले पर विधायक नवीन दुम्का ने भी माना कि यह क्षेत्र ज्यादा प्रचार प्रसार में नहीं है इसलिए लोग यहां नहीं पहुंच पाते हैं इसके अलावा कई विभागीय अधिकारी भी बदल चुके हैं जिससे म्यूजियम और वन क्षेत्र की सही तरह से देखभाल नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि अभी स्थाई रूप से यहां प्रभागीय वन अधिकारी आ चुके हैं और सरकार से बजट का इंतजाम करा कर क्षेत्र का और म्यूजियम का सही विकास किया जाएगा। पर्यटन के नाम पर उजड़ गया गुलदस्ता…

बयान – नवीन दुम्का विधायक।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page