आदमखोर ने ली महिला की जान…

ख़बर शेयर करें

रूद्रप्रयाग (GKM न्यूज़) रुद्रप्रयाग। जिले के भरदार पट्टी में आदमखोल गुलदार का आतंक थमने का नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व ही गुलदार ने एक अधेड़ व्यक्ति को सतनी गांव में अपना निवाला बनाया था कि आज सुबह फिर गुलदार दूसरी घटना को अंजाम दे गया। गांव से दो किमी दूर जंगल में घास काटने गई महिला को आदमखोर गुलदार ने अपना शिकार बना दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार महिला को घसीटता हुआ पांच सौ मीटर दूर ले गया, जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश बना हुआ है।


दरअसल, विकाखण्ड जखोली के भरदार पट्टी में आदमखोर गुलदार के आतंक से ग्रामीण खौफजदा है। आदमखोर गुलदार दिन दहाड़े ग्रामीणों पर हमला कर रहा है और उन्हें अपना शिकार बना रहा है। दो दिन पहले ही भरदार क्षेत्र के सतनी गांव में गुलदार ने 55 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति को अपना निवाला बनाया था कि आज सुबह फिर से बांसी गांव के सुरकंडा तोक में एक महिला पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि गांव की पन्द्रह से बीस महिलाएं बांसी गांव से दो किमी दूर घास काटने जंगल में गई थी। इस दौरान सुरकंडा तोक में घास काट रही सुधा देवी पत्नी भगत सिंह उम्र 35 वर्ष पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। आस-पास घास काट रही महिलाओं के चिल्लाने के बाद गुलदार महिला को घसीटता हुआ पांच सौ मीटर दूर ले गया। गुलदार ने महिला की गर्दन पर अटेक किया, जिस कारण वह कुछ नहीं कर पाई।

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता मोहित प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, वासुदेव सिंह ने कहा कि जब तक आदमखोर गुलदार को मारा नहीं जाता, तब तक महिला के शव को उठाया भी नहीं जायेगा। वहीं घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, जबकि एसडीएम और डीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page