आग लगने से लाखों हुआ का नुकसान, देखे वीडियों, कैसे अपना रोध्र रूप दिखाकर आगे बढ़ रही है आग..पहुंची फायरब्रिगेड..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर काशीपुर (GKM news अज़हर मलिक ) कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला स्थित एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई । गोदाम में आग लगने से कालोनी वासियों ने आननफानन में पुलिस एवं फायरबिग्रेड को सूचना दी । सूचना मिलते ही जसपुर ओर काशीपुर से फायरब्रिगेड की चार गाडियां व पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई । घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सके । लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब लाखों का कच्चा एवं तैयार माल जलकर खाक हो गया ।

कुंडा थाना स्थित ग्राम मिस्सरवाला कालौनी में काशीपुर स्टेशन रोड दिव्या मार्केट निवासी मोहम्मद सलीम का शालीमार फर्नीचर नाम से ढ़ाई हजार स्कावयर फिट में गोदाम बना है । बताया कि गोदाम में काफी तादाद में बैड, सौफे, डायनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सियां एवं कच्चा माल प्लाई बोर्ड व कीमती लकड़ियों से गोदाम भरा था । रविवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक गोदाम में आग लग गई । गोदाम से धुंआ तथा लपटें उठती देख कालौनवासियों में हड़कंप मच गया । किसी इसकी सूचना पुलिस एवं फायरब्रिगेड को दे दी । सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस व काशीपुर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां, जसपुर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई ।

फर्नीचर के गोदाम में आग इतनी भीषण थी की आग बुझाने में फायरकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । आसपास से कई गाड़ी पानी लाकर आग पर काबू पाया जा सका । जब तक आग पर काबू पाया तब गोदाम में रखा तैयार फर्नीचर व लकड़ी का कच्चा माल जलकर स्वाह हो गया । 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा ।

हालांकि पुलिस व फायरकर्मी नुकसान का आकलन कर रहे हैं जसपुर फायर अग्निशमन अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि आग भीषण लगी है जांच की जा रही है ।जांच के बाद ही नुकसान का आकलन किया जायेगा ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page