आखिर क्यों नेता प्रतिपक्ष ने किया राज्य सरकार और मुख्यमन्त्री पर ज़ोरदार हमला…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news सुलेमान खांन) सीएम त्रिवेंद्र रावत सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर 18 मार्च को सभी विधायकों द्वारा रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किये जाने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा हमला किया है, इंदिरा हृदेश के मुताबिक यह सरकार का महज़ दिखावा है , जो सरकार पिछले 6 माह से रोडवेज़, शिक्षकों, अस्पताल कर्मचारियों को तनख़्वाह नही दे पा रही हो

उससे आप अगर विकास की उम्मीद करें तो यह समझ से परे ही होगा, अच्छा है की सीएम अपने आस पास की विधानसभा के विधायक से पूछ लें तो वह भी मना तो नही करेंगे लेकिन यह जरूर कह देंगे की बहुत सारे काम छूट गए हैं। इंदिरा हृदेश के मुताबिक़ सरकार केवल विकास के घोड़े कागज़ो पर दौड़ा रही है, औऱ चेलेंज भी किया की आगामी 2 साल भी सरकार बिना की योजना के निकाल देगी। बजट सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष काफी हमलावर नज़र आई,

उन्होंने कहा की यह देखना बांकी है की सरकार का कितना बजट प्रस्तावित है, सत्र में रोजगार, विकास प्राधिकरण, सर्किल रेट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा,

बयान: इंदिरा हृदेश, नेता प्रतिपक्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page