आई आर बी जवान को दल नायक ओर सूबेदार के सामने महिला सिपाहियों ने पीटा..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल कालाढूंगी (शेर अफगन) बैलपड़ाव में स्थित आई आर बी  फस्ट में एक सिपाही को स्पोर्टस महिला सिपाहियों ने पीट-पीट कर अधमरा किया,जिसे आनन फानन में विभागीय अधिकारियों ने काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा युवक की गम्भीर हालत बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार बैलपड़ाव में स्थित आई आर बी में रविवार की देर शाम  एक सिपाही सुनील कुमार को लगभग दर्जनभर स्पोर्टस महिला सिपाहियों ने बुरी तरह पिट पिट कर घायल कर दिया जिसकी हालत बिगड़ने पर घायल सिपाही को  विभागी अधिकारियों ने आनन फानन में रामनगर के निजी अस्पताल ले गए जहां पर सिपाही की हालत गम्भीर देख चिकत्सकों ने सिपाही को हायर सेन्टर ले जाने को कहा तो सिपाही को काशिपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सिपाही आई ,सी,यू, में भर्ती है. हालत गम्भीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक दल नायक और सूबेदार के समक्ष  घटना को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही पता चला है कि घायल सिपाही सुनील कुमार के परिजनों को सूचित भी नही किया गया. वही डिप्टी कमाण्डर राजेन्द्र कुमार भट्ट ने जानकारी देते हुवे बताया कि आरोप है कि सुनील कुमार नशे की हालत में महिला सोचालय में चला गया था वहां मौजूद एक स्पोर्ट महिला सिपाही ने उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था मारपीट व छेड़छाड़ दोनो पहलुओ पर जांच की जा रही जांच में जो भी सामने आएगा उस के आधार पर करवाई की जाएगी.मगर आरोपी सिपाही सुनील कुमार पर विभागी करवाई  या पुलिस करवाई ना कर के उसके साथ मारपीट  की गई वो भी विभाग के उच्चाधिकारियों के सामने, यह सोचनी विषय है जब कानून के रखवाले खुद कानून हाथ मे ले तो फिर आम नागरिक की रक्षा कैसे करेंगे.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page