अल्लाह की दौलत (सान्वी) की शबे बारात की जानकारी, और मासूम हमजा (जन्नत के बादशाह) की रो रो कर अल्लाह से कोरोना के अज़ाब से बचाने की अपने वतन के लिए दुआएँ, देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news) हिन्दुस्तान का फूलो भरा गुलदस्ता यू ही नही महकता, कुछ तो खास है, इस जमी की खुशबू में, आज यह वीडियो हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यवसाई भूपेश अग्रवाल ने भेजा है ,जिसमे उनकी प्यारी बेटी मासूमियत भरे अंदाज से मुस्लिमो के पवित्र धार्मिक त्योहार शबे बारात के बारे में बता रही है, जो हमारी कौमी एकता की एक झलक भर है।

वीडियो के दूसरे पार्ट में एक छोटा सा बच्चा एक सोफे पर बैठा पवित्र ग्रंथ की आयतें पड़ रहा है, और आयते पड़ने के बाद अपने हाथ दुआओ के लिए उठा लेता है, भेजे गय वीडियो में बच्चों द्वारा एडिट किये गय वीडियो में बच्चे का नाम मेरा हमजा लिखा हुआ है,( हमजा के मायने स्वर्ग का राजा) और आप देखेंगे यह मासूम फरिश्ता किस तरह कोरोना के अज़ाब से बचने के लिये दुआ करता है, देखे यह मासूम किस तरह प्रभु से अपने वतन, अपने मुल्क के लोगो के लिये भावुक होकर अपनी झोली फैलाए गिड़गिड़ा रहा है।

साथ ही यह मासूम हमजा आप सब को एक खूबसूरत मैसेज भी दे रहा है, की जब वो इन हालातों में घर मे रह कर इबादत कर सकता है, अल्लाह को रजा (राजी) के लिए अपने हाथ उठा सकता है, और यकीनन इन मासूमो की दुआ अल्लाह सुनता है, तो आप क्यों नही आज शबे बारात पर घर मे बैठ कर क्यों नही इबादत कर सकते, क्यों नही अल्लाह से इस मुल्क के लिए, इस दुनिया के लिए दुआ कर सकते, GKM news भी आप सभी से गुजारिश करता है, की इन हालात में घर पर ही रहे, घर पर ही इबादत(पूजा) करे, जब हम एक होकर इस महामारी को हरा सकते है,
तो करे अल्लाह के वास्ते अहद (वादा) हम घरो में रह कर ही इबादत करेंगे।
और आखिर में इन दोनों मासूमो को दिल से स्लाम।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page