अल्मोड़ा : डीडीए के विरोध में राज्य सरकार का पुतला फूंका…

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा (GKM news नसीम अहमद) डीडीए के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के बनैर तले गांधीपार्क में धरना दिया गया और बाद में चौघानपाटा में सरकार का पुतला फूंका गया। वक्ताओं ने शीघ्र इस जनविरोधी डीडीए को खत्म करने की मांग की।

आपको मालूम है कि जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में पिछले 2 साल से जनता का संघर्ष चल रहा है और लगातार यह संघर्ष जारी हैं। लेकिन ये समझ में नही आता है कि सरकार की बुद्धि कैसी है या इसका विवेक कैसा है। क्योंकि आप लोग देख रहे है कि सरकार पर जनता की मांग का कही कोई असर नहीं हो रहा है। जबकि लोकत्रंत का यह तकाजा है कि चुनी हुई सरकार जनता की आवाज सुने। आप देख रहे है कि जिला विकास प्राधिकरण को पहाड़ में मनमाने तरह से लागू कर दिया गया।

मैदान के नियम पहाड़ पर हावी कर दिये है। जिससे पलायन बढ़ रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी में आ गये है। आप देख रहे है ये सरकार जनता की नहीं सुन रही है।

बयान— प्रकाश चंद्र जोशी, पालिकाध्यक्ष अल्मोड़ा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page