अब रात के अन्धेरें में दूर से ही सड़क पर दिखेगें जानवर, दुर्घटनाओं को रोकनें के लिए हल्द्वानी यातायात पुलिस और जमीयत उलेमा हिंद की संयुक्त पहल..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल (GKM News ) आज हल्द्वानी यातायात पुलिस और जमीयत उलेमा हिंद ने संयुक्त पहल की. जिसमें अवारा जानवरों से होने वाली दुर्घटना पर अंकुश लगाने की कवायद की जा रही है. इसी के तहत नैनीताल रोड स्थित जलस्थान तिराहे पर गाय और अवारा पशुओं के गले में रैडियम युक्त पट्टे पहनाए गए. अब रात के अन्धेरें में दूर से ही जानवर सड़क पर दिख जाएगें.

आज 16.08.2020 को हल्द्वानी यातायात प्रभारी महेश चन्द्र और जमीयत उलेमा ए हिंद के सहयोग से गाय की सुरक्षा के उद्देश्य से गायों के गले में रैडियम वाले पट्टे डालें गए.जो की रात के अन्धेरे में चमकेगें. जिससे गाय की सुरक्षा के साथ ही अपने वाहनों से आने जाने वालों को दूर से ही रैडियम की चमक के कारण चालक और मुसाफिर अवारा जानवारों से दूर से ही सचेत हो जाएगे.जिससे जान-माल की और खुद अवारा पशुओं का कोई नुकसान नही हो सकेगा. इस मौके पर खालिद हुसैन.काज़िम,अमन ,एम आर अब्दुल हसिब, उस्मान, उज़ेर और डां अदनान आदि मौजूद रहें.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page