अतिक्रमण पर सख्त हुआ प्रशासन, अधिकारियों ने रोड के दोनों तरफ लगाऐं निशान….

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर खटीमा (GKM न्यूज़) हाईकोर्ट के आदेश पर सितारगंज में मीना बाजार क्षेत्र में क्षेत्र में में तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण किया गया चिन्हित। सड़क के बीचो-बीच से दोनों तरफ 30 – 30 फुट तक अतिक्रमण पर लगाए लाल निशान। उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज मैं आज हाईकोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने के नेतृत्व में टीम का गठन कर मीना बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित किया। तहसीलदार युसूफ अली के द्वारा अतिक्रमण चिन्हित करने के दौरान राजस्व विभाग- नगर पालिका और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अतिक्रमण चिन्हित करने वाली टीम द्वारा सड़क के बीचो-बीच से सड़क के दोनों और 30 – 30 फीट तक अतिक्रमण पर निशान लगाए गए। वही तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सितारगंज मुख्य बाजार स्थित मीना बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित किया जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार सड़क के दोनों और 30 – 30 फीट तक जो भी अतिक्रमण की जद में भवन आ रहे हैं उन पर निशान लगाया जा रहा है। तीन दिन के भीतर सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। तीन दिन बाद प्रशासन द्वारा सरकारी कार्रवाई की जाएगी।

बयान- युसूफ अली तहसीलदार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page