अज्ञात शव की शिनाख्त सहित गुमशुदा को ढूंढेगी पुलिस…

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर रूद्रपुर (GKM न्यूज़ विकास वर्मा) उत्तरखण्ड बनने के बाद प्रदेश भर से गायब हुए बच्चे, महिला, पुरुषों की तलाश के लिए ओर अज्ञात शवो की पहचान करने के लिए देहरादून पुलिस मुख्यालय से ऑपरेशन स्माइल ओर शिनाख्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वर्ष 2000 से वर्ष 2019 नवम्बर तक जिले से गायब ओर अज्ञात शवो की शिनाख्त के निर्देश जिला मुख्याल को दिए गए है। ऑपरेशन स्माइल/ शिनाख्त के लिए उधम सिंह नगर में पाँच टीमो का गठन किया गया है।

जिले से लगते हुए जिलों ओर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के जिलों में पहुच कर पड़ताल करेंगे। ऊधम सिंह नगर जिले में सन 2000 से लेकर नवम्बर 2019 तक 157 लोग गायब हुए है। जिनकी खोजबीन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। यही नही इस दौरान टीम द्वारा जिले में 470 अज्ञात शवो की पहचान के लिये ऑपरेशन शिनाख्त भी टीम द्वारा चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले में पाँच टीमो का गठन किया गया है। दो माह तक चलने वाले अभियान में टीम उत्तराखण्ड ओर उत्तरप्रदेश के जिलों में पहुच कर गुमशुदा ओर अज्ञात शवो की शिनाख्त के लिए पड़ताल करेंगी।

उधम सिंह नगर में वर्ष 2000 से नवम्बर 2019 तक तलाश के लिये 19 बालक, 37 बालिका, 54 पुरूष और 47 महिला है। साथ ही 470 अज्ञात शवों की भी शिनाख्त टीम द्वारा की जाएगी। एसएसपी द्वारा इसकी कमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को सौपी गयी है। जिले में अभियान एक दिसम्बर से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। बयान- बरिंदर जीत सिंह — एसएसपी, ऊधमसिंहनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page