अचानक पधारे गजराज, किया मज़दूरों पर ज़ोरदार हमला, देखे विडियों..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर (GKM न्यूज़ मौं. उस्मान) कॉर्बेट के झिरना रेंज में बाइक सवार 2 मजदूरों पर हाथी ने हमला कर दिया। जिससे दोनों मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को कॉर्बेट कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर मालधन के रहने वाले हैं। यह मजदूर झिरना में सड़क में रपटा बना रहे हैं। जब आज सुबह बाइक से वहां जाने के लिए घर से निकले तो कॉर्बेट के खारा गेट पास अचानक ऊपर से हाथी आ गया, और उसने इन पर हमला कर घायल कर दिया।
बयान- अमरजीत सिंह (घायल मजदूर)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page