BIG NEWS – हल्द्वानी: MBPG छात्रसंघ चुनाव : 9 दौर पूरे – रूझानों में तस्वीर साफ, बागी रचेगा इतिहास !

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए हैं जिसकी मतगणना कड़ी सुरछा के बीच शुरू हो गयी ।

40.94 प्रतिशत छात्रों ने किया अपने मत का प्रयोग

11266 में से 4612 छात्र-छात्राओं ने किया मतदान

MBPG के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में शुरू हुई मतगणना।अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित 10 पदों के लिए चल रहा मतगणना कार्य।

देर शाम तक आएंगे छात्रसंघ चुनाव के नतीजे। मतगणना के लिए कॉलेज प्रशासन ने लगाई कई कार्मिकों की ड्यूटी

एमबीपीजी कॉलेज के आसपास तैनात किया गया भारी पुलिस बल। चुनाव परिणाम के बाद जूलूस निकालने की अनुमति नही।

अध्यक्ष पद के लिए – पहले राउंड पुरा-

रश्मि लमगड़िया- निर्दलीय – 117

कौशल बिरखानी – ABVP – 146

सूरज भट्ट – NSUI – 13

आरहम- 02

उपसचिव

कोषाध्यक्ष

लाइव रुझानों के लिए साथ मे बने रहें


MBPG – दूसरे राउंड की काउंटिंग
रश्मि – 189
कौशल – 112
सूरज- 33
रज़ा – 04

अब तक दोनों राउंड की टोटल मतगणना
रश्मि – 306
कौशल – 258
सूरज – 55

रश्मि 48 वोटों से आगे

अध्यक्ष

  • अरहम रज़ा 02
  • कौशल बिरखानी 92
  • रश्मि लमगड़िया 213
  • सूरज भट्ट 34

पहले – दूसरे एवं तीसरे राउंड की टोटल मतगणना

  • अरहम रज़ा 08
  • कौशल बिरखानी 350
  • रश्मि लमगड़िया 519
  • सूरज भट्ट 89

रश्मि ने बनाई 169 मतों की बढ़त

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में चौथे राउंड की मतगणना पूरी

रश्मि – 200
कौशल – 67
सूरज- 29
अरहम – 05

अब तक टोटल वोटों की गिनती के मुताबिक एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 302 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 719 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 417 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 118 वोट।

निर्दलीय अरहम 11 वोट

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में चौथे राउंड की मतगणना पूरी

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 302 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 719 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 417 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 118 वोट।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में पांचवे राउंड की मतगणना पूरी

रश्मि – 121
कौशल – 47
सूरज – 16

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 376 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 840 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 464 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 131 वोट।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में छठे राउंड की मतगणना पूरी

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 460 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 988 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 528 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 165 वोट।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में सातवां राउंड की मतगणना पूरी

रश्मि – 127
कौशल – 57
सूरज – 23

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 530 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 1115 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 585 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 188 वोट।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में आठवें राउंड की मतगणना पूरी तस्वीर लगभग साफ

रश्मि – 334
कौशल – 154
सूरज – 50

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 710 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 1449 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 739 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 238 वोट।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में नवें राउंड की मतगणना पूरी तस्वीर लगभग साफ

रश्मि – 211
कौशल – 102
सूरज – 42

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 801 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 1660 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 858 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 280 वोट।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में 10वें राउंड की मतगणना पूरी

रश्मि – 134
कौशल – 138
सूरज – 54

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 840 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 1799 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 959 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 334 मिले वोट।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में 11वें राउंड की मतगणना पूरी

रश्मि – 289
कौशल – 86

सूरज – 22

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 1043 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 2088 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 1045 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 355 मिले वोट।

एमबीपीजी कॉलेज में 12 वे राउंड की मतगणना पूरी

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 1042 वोट से आगे

एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 2164 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 1077 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 377 वोट।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में 13 वें राउंड की मतगणना पूरी

रश्मि – 143
कौशल – 137

सूरज – 33

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 1084 वोट से आगे की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 2308 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 1224 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 410 मिले वोट।

एमबीपीजी कॉलेज में 14 वे राउंड की मतगणना पूरी

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 1229 वोट से आगे

निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 2528 वोट

एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 1299 वोट

एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 450 वोट।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page